Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2020

दावा: एक ट्वीट में आरोप लगाया गया है कि आयुष मंत्रालय के वैज्ञानिक,कोरोना की दवाई पर रोक लगा रहे

दावा: एक ट्वीट में आरोप लगाया गया है कि आयुष मंत्रालय के वैज्ञानिक पैनल के कुछ व्यक्ति, कोरोना की एक कथित दवाई की स्वीकृति पर रोक लगा रहे हैं। PIBFactCheck : @moayush में ऐसा कोई वैज्ञानिक पैनल नहीं हैं।

Media reports that DIPPGOI the website was hacked

Claim: Media reports that DIPPGOI the website was hacked & ascribe this to some developments in the past. PIBFactcheck : Not True. The site was under routine maintenance and is running on NIC cloud. Any allegations as in the claim are baseless and such fears are unfounded.

सोशल मीडिया पर वायरल एक संदेश में एसटीएफ द्वारा कुछ ऐप का प्रयोग नहीं किए जाने का दावा किया जा रहा है

सोशल मीडिया पर वायरल एक संदेश में एसटीएफ द्वारा कुछ ऐप का प्रयोग नहीं किए जाने का दावा किया जा रहा है #PIBFactCheck : खबर झूठ है, एसटीएफ द्वारा ऐसी कोई एडवाइजरी जारी नहीं की गई है

A WhatsApp forward of an alleged public notice by "DG_NTA" is doing rounds claiming that NEET- UG has been postponed to August

Claim: A WhatsApp forward of an alleged public notice by "DG_NTA" is doing rounds claiming that NEET- UG has been postponed to August.  FactCheck: It's Fake. There is no such advisory on postponing the test. Check your info only from authentic sources

मीडिया रिपोर्ट का दावा, केंद्र सरकार ने अगले साल तक वेतन वृद्धि को स्थगित किया।

दावा: Department of Personnel & Training, Ministry of Personnel, Public Grievance and Pensions . का हवाला देते हुए मीडिया रिपोर्ट का दावा, केंद्र सरकार ने अगले साल तक वेतन वृद्धि को स्थगित किया। Fact check : आदेश एपीएआर पूरा करने और समयसीमा विस्तार से संबंधित है वेतन वृद्धि से नहीं। रिपोर्ट में गलत तथ्यों की व्याख्या की गई है।

Claim-As per ICMR, the peak of COVID-19 in India is shifted to mid November

Claim-As per ICMR, the peak of COVID-19 in India is shifted to mid November when a paucity of ICU beds & ventilators may arise FactCheck-The news is misleading.The study to which the report is attributed, is not carried out by ICMR & doesn't reflect the authentic information 

there is a message being passed around with link to a google form allegedly by @AICTE_INDIA,

Claim: there is a message being passed around with link to a google form allegedly by @AICTE_INDIA, seeking inputs from students of Universities on the conduct of exams  FactCheck: AICTE is not conducting any survey. This form is Fake.

A message on Facebook claiming strict Lockdown from 18th June.

Claim: A message on Facebook claiming strict Lockdown from 18th June. FactCheck : It's Fake There is no such plan under consideration. Please beware of rumor mongers. Fake Message

पीएम धन लक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को केंद्र सरकार द्वारा 5 लाख रुपये

दावा: पीएम धन लक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को केंद्र सरकार द्वारा 5 लाख रुपये तक लोन प्रदान किया जाएगा FactCheck: यह दावा Fake है। केंद्र सरकार की ऐसी कोई योजना नहीं है| 

15 जून से देश में फिर से पूर्ण लॉकडाउन लागू किया जा सकता है।

दावा: सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही एक फोटो में दावा किया जा रहा है कि गृह मंत्रालय द्वारा ट्रेन और हवाई यात्रा पर प्रतिबंध के साथ 15 जून से देश में फिर से पूर्ण लॉकडाउन लागू किया जा सकता है। #PIBFactcheck- यह #Fake है।  फेक न्यूज़ फैलाने वाली ऐसी भ्रामक फोटो से सावधान रहें। 

the National scholarship portal is offering a scholarship of Rs 10000 for college students.

Claim- A message circulating on social media claims that the National scholarship portal is offering a scholarship of Rs 10000 for college students. FactCheck: It's Fake. This message is false and misleading. Beware of such fraudulent websites.

अनलॉक-1 के अंतर्गत सोमवार से धार्मिक स्‍थल, शॉपिंग मॉल, रेस्‍तरां और होटल खोले जाएंगे

कोविड-19 लॉकडाउन के कारण बंद किये गये धार्मिक स्‍थल, शॉपिंग मॉल, रेस्‍टोरेंट, होटल और कार्यालय सोमवार से खुलने के लिए तैयार हैं। हालांकि कन्‍टेंमेंट जोन में स्थित ऐसे संस्‍थानों को खोलने की अनुमति नहीं होगी।  खुलने वाले संस्‍थानों को केन्‍द्र सरकार के निर्देशों का पालन करना होगा और सुरक्षित परस्‍पर दूरी के मानक को मानना होगा।  दिशा-निर्देशों के अनुसार धार्मिक स्‍थानों में केवल उन्‍हीं लोगों को प्रवेश की अनुमति होगी जिनमें कोविड-19 के लक्षण नहीं पाये जायेंगे। इसके अलावा प्रसाद का अर्पण, वितरण और पवित्र जल छिड़कने की अनुमति नहीं होगी। प्रतिमाओं और पवित्र पुस्‍तकों को भी छूने की इजाजत नहीं होगी और मास्‍क पहनना अनिवार्य होगा। प्रत्‍येक व्‍यक्ति को कम से कम छह फुट की दूरी बनाये रखने को कहा गया है। धार्मिक स्‍थलों में सामुदायिक रसोई, लंगर और अन्‍न दान तैयार करने और इसका वितरण करने के दौरान परस्‍पर सुरक्षित दूरी के मानकों का पालन करना होगा। News Source:- ALL INDIA RADIO NEWS (AIR)

Corona Virus, there is no specific medicinal cure available yet.

Claim- A widely circulated video on social media claims that Covid19 is a bacteria & which can be treated with aspirin FactCheck- This is a Fake News Coronavirus is a virus and there is no specific medicinal cure available yet. 

रेलवे ने आइसोलेशन वार्ड वाली पहली ट्रेन को दिल्ली सरकार को सौंप दिया है

रेलवे ने आइसोलेशन वार्ड वाली पहली ट्रेन को दिल्ली सरकार को सौंप दिया है। इस ट्रेन को कोरोना से प्रभावित मरीजो के इलाज के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। भारतीय रेल अपनी सभी प्रकार की सेवाओं द्वारा कोरोना से लड़ाई में देशवासियों के साथ है। देखिए इस आइसोलेशन ट्रेन में क्या सुविधाएँ है

विदेशी नागरिकों की कुछ श्रेणियों को भारत में आने की इजाजत देने के लिए वीजा और यात्रा प्रतिबंधों में छूट

सरकार ने विदेशी नागरिकों की कुछ श्रेणियों को भारत में आने की इजाजत देने के लिए वीजा और यात्रा प्रतिबंधों में छूट देने के मामले पर विचार किया है। यह फैसला किया गया कि विदेशी नागरिकों की निम्नलिखित श्रेणियों को भारत आने की इजाजत दे दी जाए: - विदेशी व्यवसायी  जो गैर निर्धारित व्‍यावसायिक/ चार्टर्ड विमानों में बिजनेस वीज़ा (स्पोर्ट्स के लिए बी-3 वीज़ा के अलावा) पर भारत आ रहे हैं। विदेशी हेल्थकेयर पेशेवर ,  स्वास्थ्य शोधकर्ता , इंजीनियर और तकनीशियन  जो प्रयोगशालाओं और कारखानों सहित भारतीय स्वास्थ्य क्षेत्र की सुविधाओं में तकनीकी कार्यों के लिए हैं। यह भारत में किसी मान्यता प्राप्त और पंजीकृत स्वास्थ्य देख-रेख सुविधा केन्‍द्र, पंजीकृत दवा कंपनी या मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से प्राप्‍त निमंत्रण पत्र की स्थिति में है। विदेशी इंजीनियरिंग ,  प्रबंधकीय ,  डिजाइन या अन्य   विशेषज्ञ  जो भारत स्थित विदेशी व्यापार संस्थाओं की ओर से भारत की यात्रा करने वाले हैं। इसमें सभी विनिर्माण इकाइयां, डिजाइन इकाइयां, सॉफ्टवेयर और आईटी इकाइयों के साथ-साथ वित्तीय क्षेत्र की कंपनियां (बैंकिंग और गैर-बैंकिंग वित

Chinese troops entered Indian side of LAC

Claim: Raksha Mantri Rajnath Singh admitted on @CNNnews18 that Chinese soldiers crossed Indian side of LAC Fact: The Minister was referring to differing perceptions of LAC & presence of Chinese troops It is being misinterpreted as if Chinese troops entered the Indian side of LAC  News source:- Press information Bureau of India (PIB)

Cyclone Nisarga is very likely to cross north Maharashtra & adjoining south Gujarat

CycloneUpdate Cyclone Nisarga is very likely  to cross north Maharashtra & adjoining south Gujarat coast between Harihareshwar & Daman, close to Alibagh (Raigad) during 3rd June afternoon as a Severe Cyclonic Storm with a wind speed of 100-110 kmph to 120 kmph. News Source:- India metrological Department (IMD)

DelhiPolice Cyber Crime unit has busted fraud behind fake website ayushman-yojana.org

DelhiPolice Cyber Crime unit has busted fraud behind fake website ayushman-yojana.org duping innocent people financially in name of Ayushman Yojana jobs. Press information bureau of India had on 10th May flagged citizens to be aware of such false websites. 

A newspaper report states that continuous use of sanitizer can lead to harmful skin disease & cancer.

Claim: A newspaper report states that continuous use of sanitizer for 50-60 days can lead to harmful skin disease & cancer This information is false. Use of hand sanitizers does not harm humans. Hand sanitizers with 70% alcohol content are recommended for protection against 

1 जून से देश भर में 200 और स्पेशल ट्रेनें शुरु हो रही

 1 जून से देश भर में 200 (100 pairs) और स्पेशल ट्रेनें शुरु हो रही हैं जिससे नागरिकों को उनके घर जाना और भी सुरक्षित एवं आसान हो जायेगा। important guidelines to follow for passengers:-

Cyclone Alert for north Maharashtra - south Gujarat coasts || News from india meteorological department ( IMD)

Depression over East-central and adjoining Southeast Arabian Sea: Cyclone Alert for north Maharashtra - south Gujarat coasts. The depression over EC & adj SE ARB lay centered near latitude 13.2°N and longitude 71.4°E about 360 km southwest of Panjim (Goa), 

CBSE has directed Schools to conduct an online exam by purchasing an App ||| Fake News

Claim-CBSE has directed Schools to conduct an online exam by purchasing an app developed by VH Softwares & appointed Dr. Sahil Gehlot as OSD for this. Factcheck - Fake News. This is Fake and Misleading. CBSE neither endorsed this nor has appointed any OSD for this purpose